Breaking News
Loading...
Wednesday, 13 March 2013

Info Post

नई Hindi kavita ( हिन्दी  कविता )

hindi kavita

 

Srfroshi की तमन्ना अब हामारे दिल में है!
देखना है  की ज़ोर कितना बाज़ुए कातिल में है!
करता नहीं क्यूँ दूसरा कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफ़िल में है!
ए शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार,
अब तेरी हिम्मत का चरचा गैर की महफ़िल में है!
Srfroshi की तमन्ना अब हामारे दिल में है!

वक्त आने दो बता देंगे तुझे ए आसमान,
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है!
खैंच कर लायी है सब को कत्ल होने की उम्मीद,
आशिकों का आज जमघट कूच-ए-कातिल में है!
Srfroshi की तमन्ना अब हमारे दिल में है!

है लिये हथियार दुशमन ताक में बैठा उधर,
और हम तैय्यार हैं सीना लिये अपना इधर.
खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है,
Srfroshi की तमन्ना अब हामारे दिल में है!

हाथ जिन में हो जुनून कटते नही तलवार से,
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से.
और भड़केगा जो शोला-सा हमारे दिल में है!,
Srfroshi की तमन्ना अब हामारे दिल में है!

हम तो घर से निकले ही थे बाँधकर सर पे कफ़न,
जान हथेली पर लिये लो बढ चले हैं ये कदम.
जिन्दगी तो अपनी मेहमान मौत की महफ़िल में है,
Srfroshi की तमन्ना अब हामारे दिल में है!

यूँ खड़ा मौकतल में कातिल कह रहा है बार-बार,
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसि के दिल में है.
दिल में तूफ़ानों कि टोली और नसों में इन्कलाब,
होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको ना आज.
दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंज़िल में है,
वो जिस्म भी क्या जिस्म है जिसमें ना हो खून-ए-जुनून
तूफ़ानों से क्या लड़े जो कश्ती-ए-साहिल में है!,
Srfroshi की तमन्ना अब हामारे दिल में है!
देखना है की ज़ोर कितना बाज़ुए कातिल में है!

---------------------------------------------------------------------------

see more-->यह दिया बुझे नहीं हिंदी कविता 



Inspirational Hindi poem

कलम, आज उनकी जय बोल हिंदी कविया 

- रामधारी सिंह दिनकर
 

जो अगणित लघु दीप हमारे

तुफानों में एक किनारे

जल-जलाकर बुझ गए किसी दिन

मांगा नहीं स्नेह मुंह खोल

कलम, आज उनकी जय बोल

पीकर जिनकी लाल शिखाएं

उगल रही लपट दिशाएं

जिनके सिंहनाद से सहमी

धरती रही अभी तक डोल

कलम, आज उनकी जय बोल

--------------------------------------------------------------------

see more-->Hindi kavita aag ki bhik saying Ramdhari Singh Dinkar


------------------------------------------------------------

  Hindi kavita on love Hai Andheri Raat Par Diva Jalana Kab Mana Hai


है अँधेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है

- Harivansh Rai Bachchan


कल्पना के हाथ से कमनीय जो मंदिर बना था

भावना के हाथ ने जिसमें वितानों को तना था


स्वप्न ने अपने करों से था जिसे रुचि से सँवारा

स्वर्ग के दुष्प्राप्य रंगों से, रसों से जो सना था

ढह गया वह तो जुटाकर ईंट, पत्थर, कंकड़ों को

एक अपनी शांति की कुटिया बनाना कब मना है

है अँधेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है


बादलों के अश्रु से धोया गया नभ-नील नीलम

का बनाया था गया मधुपात्र मनमोहक, मनोरम

प्रथम ऊषा की किरण की लालिमा-सी लाल मदिरा

थी उसी में चमचमाती नव घनों में चंचला सम

वह अगर टूटा मिलाकर हाथ की दोनों हथेली

एक निर्मल स्रोत से तृष्णा बुझाना कब मना है

है अँधेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है


क्या घड़ी थी, एक भी चिंता नहीं थी पास आई

कालिमा तो दूर, छाया भी पलक पर थी न छाई

आँख से मस्ती झपकती, बात से मस्ती टपकती

थी हँसी ऐसी जिसे सुन बादलों ने शर्म खाई

वह गई तो ले गई उल्लास के आधार, माना

पर अथिरता पर समय की मुसकराना कब मना है

है अँधेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है


हाय, वे उन्माद के झोंके कि जिनमें राग जागा

वैभवों से फेर आँखें गान का वरदान माँगा

एक अंतर से ध्वनित हों दूसरे में जो निरंतर

भर दिया अंबर-अवनि को मत्तता के गीत गा-गा

अंत उनका हो गया तो मन बहलने के लिए ही

ले अधूरी पंक्ति कोई गुनगुनाना कब मना है

है अँधेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है


हाय, वे साथी कि चुंबक लौह-से जो पास आए

पास क्या आए, हृदय के बीच ही गोया समाए

दिन कटे ऐसे कि कोई तार वीणा के मिलाकर

एक मीठा और प्यारा ज़िन्दगी का गीत गाए

वे गए तो सोचकर यह लौटने वाले नहीं वे

खोज मन का मीत कोई लौ लगाना कब मना है

है अँधेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है


क्या हवाएँ थीं कि उजड़ा प्यार का वह आशियाना

कुछ न आया काम तेरा शोर करना, गुल मचाना

नाश की उन शक्तियों के साथ चलता ज़ोर किसका

किंतु ऐ निर्माण के प्रतिनिधि, तुझे होगा बताना

जो बसे हैं वे उजड़ते हैं प्रकृति के जड़ नियम से

पर किसी उजड़े हुए को फिर बसाना कब मना है

है अँधेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है


----------------------------------------------------


हिंदी कविता क्योंकि सपना है अभी भी

- धर्मवीर भारती (Dharamvir Bharti)


...क्योंकि सपना है अभी भी

इसलिए तलवार टूटी अश्व घायल

कोहरे डूबी दिशाएं

कौन दुश्मन, कौन अपने लोग, सब कुछ धुंध धूमिल

किन्तु कायम युद्ध का संकल्प है अपना अभी भी

...क्योंकि सपना है अभी भी!


तोड़ कर अपने चतुर्दिक का छलावा

जब कि घर छोड़ा, गली छोड़ी, नगर छोड़ा

कुछ नहीं था पास बस इसके अलावा

विदा बेला, यही सपना भाल पर तुमने तिलक की तरह आँका था

(एक युग के बाद अब तुमको कहां याद होगा?)

किन्तु मुझको तो इसी के लिए जीना और लड़ना

है धधकती आग में तपना अभी भी

....क्योंकि सपना है अभी भी!


तुम नहीं हो, मैं अकेला हूँ मगर

वह तुम्ही हो जो

टूटती तलवार की झंकार में

या भीड़ की जयकार में

या मौत के सुनसान हाहाकार में

फिर गूंज जाती हो


और मुझको

ढाल छूटे, कवच टूटे हुए मुझको

फिर तड़प कर याद आता है कि

सब कुछ खो गया है - दिशाएं, पहचान, कुंडल,कवच

लेकिन शेष हूँ मैं, युद्धरत् मैं, तुम्हारा मैं

तुम्हारा अपना अभी भी


इसलिए, तलवार टूटी, अश्व घायल

कोहरे डूबी दिशाएं

कौन दुश्मन, कौन अपने लोग, सब कुछ धूंध धुमिल

किन्तु कायम युद्ध का संकल्प है अपना अभी भी

... क्योंकि सपना है अभी भी!


-----------------------------------------------------------------

Yeh Diya Bhujhe Nahi बेस्ट हिंदी कवीता प्रेमियोकेलिय 

hindi kavita1

 



 


0 comments:

Post a Comment